उदयपुर : छात्र के शव का किया गया अंतिम संस्कार, शहर में तनाव, इंटरनेट सेवा बंद

Share

Udaipur Kand : उदयपुर में चाकूबाजी की घटना में मारे गए दसवीं के छात्र के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे. पुलिस प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए चप्पे-चप्पे पर निगरानी की. वहीं सुरक्षा के मद्देजनर शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद दी गई हैं.

अल सुबह परिजनों को सौंपा शव

बताया गया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अल सुबह ही परिजनों को शव सौंप दिया गया. जैसे ही शव परिवारीजनों के पास पहुंचा तो वहां चीत्कार मच गई. मृतक की मां रोते-रोते बेसुध हो गई. वहीं स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश दिखाई दिया.

चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

इस घटना के चलते शहर में काफी तनाव है. इस के मद्देनजर शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. बताया गया कि सुबह तकरीबन साढ़े छह बजे निकली शव यात्रा अमल का कांटा, अस्थल मंदिर, बापू बाजार, बैंक तिराहा, देहली गेट, शास्त्री सर्कल होते हुए अशोक नगर मोक्ष धाम पहुंची.

काफी संख्या में लोग हुए शामिल

यहां मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया गया. शव यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. पारंपारिक रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया. शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, पूर्व वल्लभनगर विधायक पति गजेन्द्रसिंह शक्तावत भी शव यात्रा में शामिल हुए.

‘अफवाहों पर न दें ध्यान’

पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और न ही अफवाह फैलाएं. शहर का माहौल खराब करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी.

यह भी पढ़ें : पंजाब सरकार की ओर से विधायक गुरलाल घनौर ने किसान सुरिंदर पाल के परिवार को सौंपा 5 लाख रुपये का चेक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप