Election Commission : चुनाव आयोग जम्मू – कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का करेगा ऐलान

Share

Election Commission : भारत निर्वाचन आयोग आज तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इस दौरान वह जम्मू कश्मीर और हरियाणा में चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। इसी को लेकर चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा के अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी और तैयारियों का जायजा लिया था। ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव कई चरणों में हो सकते हैं।

अगर हरियाणा की बात करें तो हरियाणा विधानसभा में 90 सीटें हैं। इस समय बीजेपी की बात करें तो 41 विधायक हैं, वहीं कांग्रेस पर आएं तो 29 विधायक हैं। जेजेपी के पास 10 विधायक हैं। अब जम्मू कश्मीर में आ जाते हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि चुनाव सम्पन्न होने में सबसे बड़ी चुनौती सुरक्षा व्यव्स्था हो सकती है। अगर 2024 की बात करें तो 87 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए गए थे। इसमें जम्मू 37, कश्मीर घाटी की 46, लद्दाख की 6 सीटों पर चुनाव हुए थे।

इसके अलावा , जम्मू कश्मीर में परिसीमन का काम चल रहा था। जिसकी वजह से चुनाव नहीं हो पाए। समय समय पर अमित शाह ने भी परिसीमन की बात कही थी। अब परिसीमन का काम पूरा हो गया है। इसलिए जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का ऐलान होगा। इस समय जम्मू कश्मीर की सीटों की बात करें तो जम्मू में 43 सीटें हैं और कश्मीर में 47 विधानसभा सीटें हैं।

Independence Day 2024 : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यूपी में तीन पुलिस अधिकारियों को वीरता सम्मान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप