Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

हाथरस भगदड़ मामले में 11 आरोपियों की कोर्ट में हुई पेशी, 23 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में 2 जुलाई को हुई भगदड़ मामले में गिरफ्तार किए गए सभी 11 आरोपियों को सोमवार (12 अगस्त) को सीजेएम कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेश किया गया. आरोपियों के वकील एपी सिंह ने बताया कि अलीगढ़ जेल में बंद दो महिलाओं समेत सभी आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये पेश हुए. मामले की अगली सुनवाई 23 अगस्त को होगी.

हादसे में 121 लोगों की हुई थी मौत

आपको बता दें कि पुलिस ने पिछले महीने 2 जुलाई को हाथरस में हुई भगदड़ मामले में मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया था. हादसे में करीब 121 लोगों की मौत हो गई थी. जिले के सिकंदराराऊ इलाके में संत सूरजपाल उर्फ ​​नारायण साकर हरि के सत्संग कार्यक्रम के बाद भगदड़ मच गई थी. वहीं इस मामले वकील एपी सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा घटना को साजिश बताया है, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ 15-16 अज्ञात लोगों ने कार्यक्रम के दौरान ‘जहरीला स्प्रे’ छिड़का था, जिसके कारण भगदड़ मची.

इसके साथ ही उन्होंने कुछ आरोपियों की कोर्ट द्वारा जमानत खारिज की जाने के सवाल पर कहा कि इसमें आगे की प्रक्रिया अपनाएंगे. सभी आरोपी हाथरस के रहने वाले हैं. यह कहीं भागने वाले नहीं हैं. इन्हें आखिर जेल में रखने से क्या फायदा होगा. उन्होंने कहा कि इस घटना को जिसने अंजाम देने वाले राजनीतिक पार्टी के भी व्यक्ति हो सकते हैं. नारायण साकार हरि को बदनाम करने वाले भी हो सकते हैं या फिर यूपी सरकार को अस्थिर करने वाले भी हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Har Ghar Tiranga Yatra: आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद में आयोजित हर घर तिरंगा यात्रा में लेंगे हिस्सा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button