Har Ghar Tiranga Yatra: आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद में आयोजित हर घर तिरंगा यात्रा में लेंगे हिस्सा
Har Ghar Tiranga Yatra: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार (13 अगस्त) को अहमदाबाद आयोजित हर घर तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. हर घर तिरंगा यात्रा आयोजन आज शाम 4.30 बजे अहमदाबाद के विराटनगर क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा. बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन अहमदाबाद नगर निगम द्वारा किया जा रहा है. हर घर तिरंग यात्रा राष्ट्रव्यापी अभियान का एक अहम हिस्सा है, जो देश के नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करता है. इस अभियान का लक्ष्य देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना है.
PM मोदी ने अभियान में हिस्सा लेने की अपील की
पीएम मोदी ने पिछले महीने 28 जुलाई को अपने 112वें मन की बात कार्यक्रम के दौरान नागरिकों से इस अभियान में हिस्सा लेने की अपील की थी. साथ ही पीएम ने लोगों को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर को तिरंगे में बदलने के लिए प्रोत्साहित किया.
कब हुई थी इसकी शुरुआत?
‘हर घर तिरंगा’ एक अभियान है जो आजादी का अमृत महोत्सव का हिस्सा है. इसकी शुरुआत साल 2021 में लोगों को तिरंगे को घर लाने और भारत की आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए की गई थी. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: राजस्थान के कई जिले बाढ़ से प्रभावित, पिछले दो दिनों में 22 की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप