Rajasthan: राजस्थान के कई जिले बाढ़ से प्रभावित, पिछले दो दिनों में 22 की मौत
Rajasthan: राजस्थान में लगातार तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के कारम राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. सवाईमाधोपुर जिले में बांध टूटने से आसपास के गांवों में पानी भर गया. राज्य में बारिश के कारण हुए हादसों में दो दिनों में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है. बारिश के कारण देश के कई अन्य हिस्सों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है.
सीएम ने लिया जायजा
भारी बारिश के कारण राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम हो गया. वहीं गुरुग्राम में भी बारिश के चलते जनजीवन काफी प्रभावित हुआ. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को भारी बारिश से प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया. साथ ही राहत पहुंचाने के लिए निर्देश भी दिए.
7 जिलों के स्कूल में अवकाश
वहीं भारी बारिश के कारण सोमवार को राजधानी जयपुर समेत राज्य के 7 जिलों के स्कूलों में अवकाश रहा. मंगलवार को भी दौसा, करौली व सवाईमाधोपुर जिलों में अवकाश रहेगा. जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोंक में दो फीट तक पानी भरने से यातायात काफी प्रभावित हुआ है.
सवाईमाधोपुर के कई गांवों में भरा पानी
राजस्थान के करौली जिले के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. सपोटरा में तहसील कार्यालय और पुलिस क्वाटर्र में पानी भर गया. हिंडौन सिटी में बाढ़ के कारण लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. यहां घरों में पानी भर गया. पानी के तेज बहाव की वजह से सवाईमाधोपुर जिले के हिंदूपुरा बांध की पाल सोमवार को टूट गई, जिसके कारण आसपास के गांवों में पानी भर गया है.
ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में आज भी झमाझम बरसेंगे बादल, बिहार-बंगाल समेत 20 राज्यों में अलर्ट जारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप