
Haryana News: हरियाणा के अंबाला शहर की वाल्मीकि बस्ती में रहने वाली दो बच्चियों की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बच्चियों के गर्दन पर निशान थे और एक बच्ची के मुंह से खून भी आ रहा था। परिजनों ने बच्चियों की हत्या का शक जताया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुट गई है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। वहीं दो बच्चियों की मौत से क्षेत्र में सनसनी मच गई है।
दरअसल वाल्मीकि बस्ती में पिता सोनू ने बताया कि वह एक फैक्टरी में मजदूरी का काम करते हैं। उनका एक जानकार रुपये के लेनदेन को लेकर सुबह घर पर बहस करने आया था। इसके बाद वह अपने काम पर निकल गए। कुछ देर बाद छोटे बेटे सौरभ का फोन आया कि घर में दोनों बहनें अचेत पड़ी हुई हैं।
घर जाकर देखा तो 11 वर्षीय योगिता और 6 वर्षीय अनामिका की सांस नहीं चल रही थी। इसके बाद पुलिस को सूचना की और बच्चियों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद मामले की जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि योगिता कक्षा तीसरी की छात्रा थी तो अनामिका पहली कक्षा में पढ़ रही थी। जांच में बच्चियों के गर्दन पर निशान मिले तो मुंह से खून निकल रहा था। पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पड़ताल कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रेनी IAS पूजा खेडकर बर्खास्त, UPSC का बड़ा एक्शन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप