Uttar Pradeshक्राइमराजनीति

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के जेठ पर जानलेवा हमला

Crime in ChitraKoot : चित्रकूट जनपद में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के जेठ व यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री अशीष पटेल के भाई पर दबंगों ने जानलेवा हमला किया है. बताया गया कि इस हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। मामला रैपुरा थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव का है.

बताया गया कि जहां केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के जेठ व यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री अशीष पटेल के भाई अरुण कुमार सिर्फ उर्फ मुन्ना जो प्रधान पति हैं वह खेतों में धान रोपाई के लिए मजदूरों को लेने गए हुए थे. इस दौरान रास्ते में घात लगाए बैठे दबंगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. लोहे की रॉड और लाठी डंडों से उनकी जमकर पिटाई कर दी गई.

घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आनन फानन में इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टर ने उनकी हालत देखकर उन्हें बेहतर इलाज के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया है। पीड़ित प्रधान पति अरुण पटेल ने बताया है कि वह प्रधान पति होने के नाते समाज सेवा करता रहते हैं. आरोप लगाया कि पूर्व में उक्त दबंगों ने एक कोल समाज के व्यक्ति की हत्या की थी जिस पर उस पीड़ित परिवार की उन्होंने मदद की थी.इसी खुन्नस में उन पर जानलेवा हमला किया गया है.

फिलहाल पीड़ित ने थाने में तहरीर दे दी है। एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और हमलावरों की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं जल्द अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी।

रिपोर्ट : जिया-उल-हक, संवाददाता, चित्रकूट, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें : UP : चाची-भतीजे का बेइंतिहा प्यार, परिवार का इनकार और फिर…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button