iPhone SE 4 : आ रहा कम कीमत वाला आईफोन, फोन में 48 MP का कैमरा, दमदार प्रोसेसर…

Share

iPhone SE 4 : iPhone SE 4 आ रहा है। इस फोन की लीक डिटेल्स बाहर आई हैं। इस फोन के डिस्प्ले की बात करें तो 4.7 इंच का डिस्प्ले हो सकता है, जो इस फोन को खास बनाएगा है। अभी कंपनी की तरफ से कुछ कहा नहीं गया है। इस फोन की कीमत को लेकर भी डिटेल्स बाहर आई हैं। फोन की कीमत को देखें तो 45, 967 रुपए तक होने की संभावना जताई जा रही है। इस फोन में खास फीचर्स होंगे।

आपको बता दें कि iPhone SE 4 आ रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस फोन में डुअल कैमरा सिस्टम होगा। इस फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। फोन के डिस्प्ले की बात करें तो 6.6 इंच का मिलेगा। अब फोन के प्रोसेसर पर आते हैं। इस फोन में A18 Bionic चिपसेट मिलेगा। साथ ही फोन में 6 GB रैम भी मिलेगा। इस फोन की कीमत की बात करें। 499 डॉलर 549 डॉलर तक मिल सकता है।

स्क्रीन साइज 6.06

दरअसल, रुपए में बदलें तो 45, 967 रुपए तक होने की संभावना जताई जा रही है। इस फोन के रिफ्रेस रेट की बात कर लेते हैं। 90 HZ या 120 HZ हो सकता है, इस फोन की स्क्रीन साइज 6.06 मिलेगी, जो इस फोन को खास बनाता है। लीक डिटेल्स के मुताबिक, फोन में खास फीचर्स होंगे। हालांकि कंपनी की तरफ से फोन के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। इस फोन की लीक डिटेल्स सामने आई हैं।

ये भी पढें : Supreme Court: पूर्व केंद्रीय मंत्री टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को मिली जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने दिए ये निर्देश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप