बड़ी ख़बर

Supreme Court : नीट पेपर लीक मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI ने कहा – ‘मैं पूरी तरह पारदर्शिता के पक्ष में’

Supreme Court : आज सुप्रीम कोर्ट ने जांच रिपोर्ट मांगी है। इस मामले पर सोमवार को सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई रिपोर्ट और एनटीए के हलफनामे पर सुनवाई हुई। सुनवाई साथ ही सीजेआई ने जस्टिस जेबी पारदीवाला, मनोज मिश्रा की बेंच कर रही है। सुनवाई के दौरान सीजेआई ने कहा कि मुझे गलत मत समझिए। मैं पूरी तरह पारदर्शिता के पक्ष में हूं, यह कोई सीलबंद लिफाफा प्रक्रिया नहीं है लेकिन जांच चल रही है।

सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि अगर 1 लाख 8 हजार छात्रों को दाखिला मिलता है तो बाकि 22 लाख छात्रों को दाखिला नहीं मिलता। ऐसे में इसका मतलब ये तो नहीं कि नीट की पूरी परीक्षा को रद्द कर दिया जाए? नीट यूजी दोबारा परीक्षा के लिए ठोस आधार का होना जरूरी ताकि पता चल सके कि बड़े स्तर पर परीक्षा में गड़बड़ी हुई है। जरूरी है कि बड़े स्तर पर परीक्षा में गड़बड़ी हुई है। 

चंद्रचूड़ ने कहा कि मुझे गलत मत समझिए। मैं पूरी तरह पारदर्शिता के पक्ष में हूं, यह कोई सीलबंद लिफाफा प्रक्रिया नहीं है, लेकिन जांच चल रही है। अगर यह अगर यह खुलासा हो जाता है, तो इससे जांच प्रभावित हो सकती है. लोगों को परेशानी हो सकती है’. CJI ने याचिकाकर्ता को आगे कहा कि आप हमें संतुष्ट करिये कि पेपर लीक बड़े पैमाने पर हुआ है और परीक्षा रद्द होनी चाहिए. दूसरा इस मामले में जांच की दिशा क्या होना चाहिए वो भी हमें बताएं।

Fired from job: भारतीय छात्रा की मौत पर हंसा अमेरिकी पुलिसवाला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button