Biharक्राइमराज्य

Allegation: पति ने ईंट-पत्थरों से कुचल कर पत्नी को मार डाला

Murder in Buxar:  बक्सर जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के समहुता गांव में एक महिला की ईंट-पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप मृतका के पति पर ही लगा है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ धीरज कुमार ने घटना की जांच की तथा हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश शुरु कर दी. हालांकि घटना के बाद से मृतका के पति तथा अन्य घरवाले फरार हो गए हैं. पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

घटना का संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक समहुता गांव निवासी कृष्ण बिहारी चौधरी गांव पर रहकर खेती-बाड़ी करते हैं. सोमवार की सुबह तकरीबन 9 बजे उनका अपनी पत्नी रुना देवी (48) से  विवाद हो गया. आरोप है कि जिसके बाद पति द्वारा पत्नी की हत्या कर दी गई. हत्यारे ने ईंट-पत्थरों से सिर तथा शरीर पर कई प्रहार किए. घटना के बाद मृतका के पति एक पुत्र तथा एक पुत्री व अन्य स्वजन फरार हैं.

एसडीपीओ ने बताया धनसोई थाना क्षेत्र के समहुता गांव में हत्या की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंच मामले की जांच की गई. हत्या ईंट-पत्थरों से कूच कर की गई है. हत्या के बाद से ही हत्यारोपी पति व अन्य स्वजन फरार हैं. घटना के कारणों का पता गया जा रहा है.

रिपोर्टः चंद्रकांत, संवाददाता, बक्सर, बिहार

यह भी पढ़ें: बांका पहुंचे सीएम नीतीश बोले… हमारी सरकार में हुआ बिहार का चौमुखी विकास

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button