Election 2024: कांग्रेस के जारी की प्रत्याशियों की एक और सूची, इन उम्मीदवारों को दिया टिकट

Election 2024: कांग्रेस के जारी की प्रत्याशियों की एक और सूची, इन उम्मीदवारों को दिया टिकट
Election 2024: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार 6 अप्रैल को अपने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में आयोजित ‘केंद्रीय चुनाव समिति’ की बैठक में इन प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया है.
इन प्रत्याशियों को मिला टिकट
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी नई सूची जारी कर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. जारी सूची के मुताबिक, कांग्रेस ने उत्तर गोवा से रमाकांत खलाप औऱ दक्षिण गोवा से कैप्टन विरिआटो फर्नांडिस को चुनाव के लिए मैदान में उतारा है तो वहीं मध्य प्रदेश की तीन सीटों, दादर और नगर हवेली सीट पर एक प्रत्याशी को टिकट दिया है.
Election 2024: मध्य प्रदेश की 3 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा
बता दें कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए मध्य प्रदेश के तीन उम्मीदवार को टिकट दिया है. कांग्रेस ने मुरैना से सत्यपाल सिंह सिकरवर (नीटू), ग्वालियर से प्रवीन पाठक, और खंडवा से नरेंद्र पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके साथ ही पार्टी ने दादरा और नगर हवेली से अजीत रामजीभाई माहला को टिकट दिया है.
ये भी पढ़ें- Noida: अनाथालय में लगी आग, 16 बच्चों समेत 3 केयरटेकरों को बचाया गया
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप