Rajasthanक्राइम

Rajasthan Accident: हाइवे पर दिखा तेज रफ्तार का कहर, सड़क दुर्घटना में बोलेरो सवार दो युवकों की मौत

Rajasthan Accident: राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर हाईवे पर शनिवार (16 मार्च) शाम तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। दरअसल, टोंक के अलीगढ़ थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें दो लोगो की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक ये हादसा अलीगढ़ थाना क्षेत्र के पचाला कस्बा के नजदीक बिशनपुरा मोड़ के पास हुआ। जहां एक ट्रक और बोलेरो की इतनी जोरदार भिड़ंत हुई कि सवाई माधोपुर निवासी बोलेरो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ बोलेरो ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

Rajasthan Accident: घायल का अस्पताल में ईलाज जारी

अब तक की मिली जानकारी के अनुसार घयाल बोलेरो ड्राइवर को गंभीर अवस्था में ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों को अलीगढ़ अस्पताल पहुंचाया। बता दें कि घायल ड्राइवर पेशे से एक कंपनी में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव है। दोनों मृतक भी कंपनी में सेल्समेन और पोस्टर बॉय थे। पुलिस ने मृतकों और घायल के परिजनों को हादसे की पूरी जानकारी दे दी है। जिसके बाद परिजनों के देर शाम अलीगढ़ पहुंचने पर दोनों युवकों के शवों को सवाई माधोपुर लाया गया।

कैसे हुआ हादसा

घायल गुरुशरण ने हादसे की जानकारी दी है। गुरुशरण ने बताया कि तीनों लोग शनिवार शाम उनियारा और अलीगढ़ में सामान बेचकर वापस सवाई माधोपुर आ रहे थे। गुरुशरण गाड़ी चला रहा था। उसी वक्त बिशनपुरा के पास सामने से आ रहे एक ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी, जिससे पवन सिंह और महावीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गुरुशरण गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक को भगाकर ले गया। परिजनों ने आज सवाई माधोपुर में दोनों युवकों का अंतिम संस्कार कर दिया।

ये भी पढ़ें- Pratapgarh: चौकी इंचार्ज और पुलिस कर्मियों से मारपीट और अभद्रता का वीडियो वायरल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button