Electoral Bonds: चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा वेबसाइट पर किया अपलोड, देंखे चंदा देने वालों की डिटेल

Electoral Bonds

Electoral Bonds

Share

Electoral Bonds: भारतीय चुनाव आयोग ने एसबीआई से प्राप्त चुनावी बांड पर डेटा अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। चुनावी बांड के माध्यम से राजनीतिक दलों को दान देने वालों में ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड, मुथूट फाइनेंस लिमिटेड, पेगासस प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड, वेदांता लिमिटेड, बजाज फाइनेंस लिमिटेड, भारती एयरटेल लिमिटेड शामिल हैं।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुपालन में, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 12 मार्च, 2024 को भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) को चुनावी बांड से संबंधित डेटा प्रदान किया था। भारत के चुनाव आयोग ने आज डेटा अपलोड कर दिया है इसकी वेबसाइट पर चुनावी बांड एसबीआई से “जैसा है जहां है के आधार पर” प्राप्त हुआ है। इसमें दो तरह के दस्तावेज हैं, पहला दस्तावेज 337 पेज का है, इसमें चुनावी बॉन्ड खरीदने वालों के नाम हैं, दूसरा दस्तावेज 426 पेज का है इसमें चुनावी बॉन्ड भुनाने वाले राजनीतिक दलों के नाम हैं।

चुनावी बांड के माध्यम से राजनीतिक दलों को दान देने वालों में स्पाइसजेट लिमिटेड, जेके सीमेंट लिमिटेड, डीएलएफ कमर्शियल डेवलपर्स लिमिटेड, एवन साइकिल्स लिमिटेड, जेके सीमेंट लिमिटेड, ज़ाइडस हेल्थकेयर लिमिटेड, सिप्ला लिमिटेड, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड, मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड शामिल हैं। चुनावी बांड के माध्यम से राजनीतिक दलों को दान देने वालों में फिनोलेक्स केबल्स लिमिटेड, लक्ष्मी निवास मित्तल, एडलवाइस हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, जीएचसीएल लिमिटेड, जिंदल पॉली फिल्म्स लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड, वेदांता लिमिटेड शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Bengal News: CM ममता बनर्जी के सर में आई गंभीर चोट, अस्पताल मे भर्ती

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप