PM Modi: आज पहली बार नेशनल क्रिएटर्स पुरस्कार प्रदान करेंगे मोदी, भारत मंडपम में होगा आयोजन

Share

PM Modi: भारत मंडपम में शुक्रवार (8 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड देंगे। इस तरह के पुरस्कार पहली बार दिए जा रहे हैं। PMO ने कहा कि नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स 20 श्रेणियों में दिए जाएंगे। इनके लिए लगभग 1.5 लाख लोगों ने नामांकन किया था।

वोटिंग राउंड के दौरान लगभग 10 लाख वोट डाले गए, जो विजेता को चुनेंगे। इसके बाद 23 विजेताओं का चुनाव हुआ, जिनमें तीन अंतर्राष्ट्रीय क्रिएटर्स थे। सुबह 10:30 बजे कार्यक्रम शुरू होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री वहां उपस्थित लोगों से भी बातचीत करेंगे।

PM Modi: कैटेगरीज जिनमें दिया जाना है अवॉर्ड


पीएम मोदी जिन 20 कैटेगरी में अवॉर्ड्स देने वाले हैं, उनमें नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स बेस्ट स्टोरी राइटर, सेलिब्रिटी प्रोड्यूसर, ग्रीन चैंपियन अवॉर्ड, सोशल चेंज बेस्ट क्रिएटर, एग्रीकल्चर प्रोड्यूसर, कल्चरल एम्बेसेडर, इंटरनेशनल प्रोड्यूसर, ट्रैवल प्रोड्यूसर, क्लीनलीनेस एम्बेसेडर, न्यू इंडिया चैंपियन, टेक क्रिएटर, हेरिटेज फैशन आइकन, बेस्ट क्रिएटर मेल-फीमेल, फूड कैटेगरी बेस्ट प्रोड्यूसर, एजुकेशन बेस्ट क्रिएटर, गेमिंग कैटेगरी बेस्ट क्रिएटर, बेस्ट माइक्रो प्रोड्यूसर, बेस्ट नैनो प्रोड्यूसर, बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस प्रोड्यूसर जैसी कैटेगरी शामिल हैं।

PM Modi: विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले को मिलेगा यह अवार्ड 

पीएमओ ने एक बयान जारी कर बताया कि इस पुरस्कार को स्टोरी टेलिंग के जरिये सामाजिक बदलाव की वकालत करने वाले,पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने वाले,शिक्षा और गेमिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वालों की पहचान करने का सरकार का एक प्रयास है।

यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2024: उज्जैन में भक्तों को महाकाल के लगातार 44 घंटे कराए जाएंगे दर्शन, 15 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”