
Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष को गृह मंत्रालय की ओर से अर्धसैनिक बल वाली Z प्लस सुरक्षा दी गई है। कांग्रेस अध्यक्ष को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की ये जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था आईबी की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर दी गई है।
Mallikarjun Kharge: 59 कमांडो देंगे कांग्रेस अध्यक्ष को सुरक्षा
जानकारी के लिए बता दें कि सीआरपीएफ के कुल 58 कमांडो 24 घंटे मल्लिकार्जुन खरगे की सुरक्षा में तैनात होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष को पूरे देश में Z प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष साल 2022 में कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में चुने गए थे।
कब दी जाती है Z+ सुरक्षा ?
स्पेशल प्रोटक्शन ग्रुप की सुरक्षा के बाद जेड प्लस भारत की सर्वोच्च सुरक्षा श्रेणी है। इस श्रेणी में संबंधित विशिष्ट व्यक्ति की सुरक्षा में 36 जवान लगे होते हैं। इसमें 10 से ज्यादा एनएसजी कमांडो के साथ दिल्ली पुलिस, आईटीबीपी या सीआरपीएफ के कमांडो और राज्य के पुलिसकर्मी शामिल होते हैं।
ये तब दी जाती है जब किसी के जीवन को अत्यधिक खतरा माना जाता है। ये सुरक्षा अक्सर शीर्ष राजनेताओं, नौकरशाहों और सार्वजनिक हस्तियों सहित हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों को दी जाती है।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: भाजपा पर बरसे स्वामी प्रसाद मौर्य, बोले- बीजेपी राम के नाम पर लूट रही है
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









