
Farmers Protest
मुजफ्फरनगर में किसानों ( Farmers Protest) को संबोधित कार्यक्रम में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों पर अत्याचार हो रहा है। टिकैत ने कहा कि श में जमीनों की क़ीमतें बढ़ेंगी, लेकिन फसल की क़ीमत कम होंगी. हमने 13 महीने जो आंदोलन चला तब भी कहा था कि देश में रोटी पर क़ब्ज़ा होगा, भूख के आधार पर रोटी तय होगी।
अटल और आडवाणी की सरकार मानती
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए किसान नेता ने कहा कि ये सरकार अगर अटल-आडवाणी की होती तो हमारी बात मानती, लेकिन ये सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. जिनसे आपकी लड़ाई है, वो आपको दिखाई नहीं देगा। उन्होंने कहा कि ये SKM की कॉल नहीं थी, किसान ने आह्वान किया और जाना पड़ा. आज भी SKM से कोई बात नहीं हुई, लेकिन हम उनके साथ हैं।
राकेश टिकैत ने किया बड़ा ऐलान
इस कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि 26 से 27 फरवरी को हम ट्रैक्टर लेकर हरिद्वार से ग़ाज़ीपुर तक खड़े रहेंगे। उन्होनें कहा कि अपने ट्रैक्टरों को मजबूत रखना। हम लोग MSP का समर्थन करेंगे। टिकैत बोले कि ऐसी अफवाहें फैलाई जा रही है कि MSP से महंगाई बढ़ेगी। लेकिन ये लड़ाई पूंजीपतियों के ख़िलाफ़ है. इस लड़ाई में लोग मारे भी जाएंगे. जहां भी गोली चलेगी, हम सामने रहेंगे
क्यों हो रहे हैं इलेक्शन
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी पार्टी की ओर से अबकी बार 400 पार का नारा लगातार दिया जा रहा है। किसान नेता ने इस नारे पर केंद्र सरकार पर वार करते हुए कहा कि इस बार बीजेपी की ओर से कहा जा रहा है कि अबकी बार 400 पार. टिकैत ने कहा कि हम पूछते हैं कि इलेक्शन क्यों हो रहे हैं. विपक्ष को जेलों में बंद किया जा रहा है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









