PM Narendra Modi in Rewari: “पूरी दुनिया में ‘मोदी की गारंटी’, रेवाड़ी में बोले पीएम मोदी

PM Narendra Modi in Rewari
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ( PM Narendra Modi in Rewari) ने 16 फरवरी को रियाणा के रेवाड़ी को बड़ी सौगात दीं। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह राज्य तभी विकसित होगा जब यहां आधिनुक सड़कें बनेंगी, रेलवे का आधुनिक नेटवर्क होगा और जब यहां बड़े और अच्छे अस्पताल होंगे. कुछ देर पहले मुझे ऐसे ही कई कामों से जुड़ी लगभग 10 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाएं सौंपने का अवसर मिला जिसमें रेवाड़ी एम्स, गुरुग्राम मेट्रो और कई रेल लाइंस हैं।
अबकी बार 400 पार
पीएम ने कहा कि अबकी बार 400 पार .” पीएम ने जी-20 के सफल सम्मेलन के लिए कहा कि “यह आप लोगों के आशीर्वाद की वजह से ही संभव हो सका है. अब मुझे अपने तीसरे कार्यकाल में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए आपके आशीर्वाद की जरूरत है.”
कांग्रेस पर किया वार
इस कार्यक्रम में जनता को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की इच्छा थी कि भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, आज पूरा देश भव्य राम मंदिर में विराजे रामलला के दर्शन कर रहा है. कांग्रेस के लोग, जो भगवान राम को काल्पनिक बताते थे, जो कभी नहीं चाहते थे कि राम मंदिर बने, वो भी जय सिया राम करने लगे हैं.’
प्रधानमंत्री ने रेवाड़ी के लोगों को संबोधित करते हुए आगे कहा, “पूरी दुनिया में ‘मोदी की गारंटी’ की बहुत चर्चा हो रही है और इसमें सबसे पहले रेवाड़ी ही दिख रहा है. रेवाड़ी के लोग मोदी को बहुत प्यार करते हैं. 2013 में, जब बीजेपी ने पीएम उम्मीदवार के रूप में मेरे नाम की घोषणा की, तब मेरा पहला कार्यक्रम रेवाड़ी में ही हुआ था.”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप