Baghpat: संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई तीन बहनें, तलाश में जुटी पुलिस

Share

Baghpat: जनपद के लुहारी गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां तीन सगी बहनें संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई। गांव के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में तीनों जाती हुई दिखाई भी दे ही हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। और जल्द शीघ्र बरामदगी का भी आश्वासन दे रही है।

दरअसल आपको बता दे कि पूरा मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के लुहारी गांव का है। जहां तीन सगी नाबालिक बहने संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई। परिजनों ने उनकी काफी तलाश की लेकिन उनका कोई नहीं लग सका है। जिसके बाद पीड़ित पिता ने थाने पर तहरीर देते हुए तीनों बेटियों की बरामदगी की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है।

आपको बतातें चलें गांव के बाहर लगे एक सीसीटीवी में तीनों बहनें जाती दिख रही हैं। वहीं पुलिस लगातार जंगलों और स्थानीय क्षेत्र में तीनों लापता हुई बहनों की तलाश कर रही है। बड़ौत क्षेत्राधिकारी सविरत्न सिंह ने बताया कि संदिग्ध परिस्थिति में लापता हुई तीनों बहनों की तलाश के लिए पुलिस की चार टीम गठित कर दी गई है। जो लगातार स्थानीय क्षेत्र में और जंगलों में लापता हुई युवती की बरामदगी के लिए कांबिंग कर रही हैं, और इन्हें जल्द ही बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।

पुलिस ने क्या कहना है?

सूचना पर इंस्पेक्टर संजय कुमार शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों बहनों की तलाश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका। फिलहाल पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इंस्पेक्टर संजय कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, अनुमान लगाया जा रहा है कि तीनों किसी बात से नाराज होकर घर से कहीं चली गई है, फिर भी पुलिस अपने स्तर पर जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है। जल्द ही तीनों नाबालिग बहनों को पुलिस बरामद कर लेगी।

(बागपत से कुलदीप पंडित रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Kasganj: अगवा किशोरी का डेढ़ माह बाद भी नही लगा सुराग, पिता ने लगाई CM से गुहार

Follow Us On : https://twitter.com/HindiKhabar