Bihar: ‘नीतीश को पलटने की आदत, इस बार भी पलटे तो हमें परेशानी नहीं’

Jitanram on Bihar Politics
Jitanram on Bihar Politics: बिहार की राजनीति में सब कुछ ठीक नहीं हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे। यह कयास बिहार में विपक्षी पार्टी के नेताओं द्वारा लगाए जा रहे हैं। आरोप है कि नीतीश कुमार और तेजस्वी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। वहीं अब जीतनराम मांझी ने भी इस बात को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर नीतीश बीजेपी में आते हैं तो वह कोई आब्जेक्शन नहीं करेंगे। वहीं जीतनराम मांझी ने बिहार के राजनीतिक हालातों के बारे में एक ट्वीट भी किया।
‘हम नहीं करेंगे दिक्कत’
जीतनराम मांझी ने कहा कि अगर बीजेपी नीतीश को फिर से गठबंधन में लाना चाहती है तो हम कोई दिक्कत नहीं करेंगे. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, नीतीश को पहले से पलटने की आदत हैं, इस बार भी पलट जाएं तो हमें परेशानी नहीं है।
अनुसूचित जाति को लेकर पूछा सवाल
जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार को पलटूराम बताते हुए कहा कि उन्होंने अपना चरित्र समाज को दिखा दिया है। अब पलटने में क्या दिक्कत है। भाजपा चाहे तो उन्हें पार्टी में ले सकती है। वहीं जीतनराम मांझी ने एक्स हैंडल के जरिए एक पोस्ट की थी। इसमें उन्होंने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया था। उन्होंने पूछा था कि आपको अनुसूचित जाति से इतनी दिक्कत क्यों है। सदन में मेरा अपमान किया और आपके एमएलए हमारे मुसहर समाज को गाली दे रहे हैं।
बिहार की राजनीति पर ये कहा
वहीं एक अन्य पोस्ट करते हुए जीतनराम मांझी ने कहा कि ‘दिल्ली में रहने के बाबजूद मेरी नजर बिहार के वर्तमान राजनीतिक हालात पर है। राज्य के वर्तमान हालात को ध्यान में रखते हुए मैंने अपने सभी माननीय एमएलए को आगामी 25 जनवरी तक पटना में ही रहने का निर्देश दिया है। जो भी हो राज्यहित में होगा। जय बिहार…’
तेजस्वी ने जाहिर की थी नाराजगी
वहीं नीतीश से मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी पत्रकारों से नाराज दिखे। उन्होंने साफ कहा कि हमारी मुलाकात से आपको तकलीफ क्यों हो रही है। हम सरकार में हैं। मिलते रहते हैं। नीतीश कुमार की सरकार वादे पूरे कर रही है। आप लोगों के लिए अफसोस होता है।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: नीतीश से मुलाकात पर बोले तेजस्वी… ‘आप लोगों को तकलीफ क्यों होती है’
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar