Ayodhya: गर्भगृह में जाने से पहले पीएम मोदी सरयू में करेंगे स्नान, जल लेकर पैदल जाएंगे राम मंदिर

पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी

Share

Ayodhya: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। जिसे लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। भव्य मंदिर में रामलला के गर्भगृह में प्रवेश करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरयू में आस्था का डुबकी लगाएंगे। हनुमानगढ़ी के अलावा मां सीता की कुलदेवी देवकाली मंदिर में दर्शन करने पर भी विचार किया जा रहा रही है। संभावना है कि प्रधानमंत्री मोदी प्राण प्रतिष्ठा से पहले यानी 21 जनवरी को ही अयोध्या आ सकते हैं। पीएम जगदगुरु रामभद्राचार्य के अमृत जन्मोत्सव व रामचरित मानस प्रवचन में भी शामिल होंगे।

Ayodhya: पीेएम मोदी सरयू में करेंगे स्नान

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार पीएम के अयोध्या प्रवास के दौरान 22 जनवरी को उनके सुबह की शुरुआत सरयू में स्नान करने के साथ होगी। यहां स्नान के बाद कलश में जल लेकर पीएम राम पथ से भक्ति पथ होकर राम मंदिर की ओर जाएंगे। भक्ति पथ पर ही हनुमानगढ़ी स्थित है। राम मंदिर में प्रवेश से पहले मोदी हनुमंत लला को अपनी श्रद्धा निवेदित करेंगे। भक्ति पथ पर ही छोटी देवकाली मंदिर है। मां सीता की कुलदेवी के रूप में इनकी महत्ता को देखते हुए मोदी यहां भी दर्शन-पूजन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:PM करेंगे Viksit Bharat Sankalp yatra के लाभार्थियों से बात, CM योगी भी होंगे शामिल

Follow Us On Twitter- https://twitter.com/HindiKhabar