सीवान के AIMIM नेता हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर खुलासा, 2 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार…

AIMIM नेता आरिफ जमाल की सीवान हत्याकांड का एसपी ने 24 घंटे में खुलासा किया है। बिहार सीवान पुलिस ने हत्याकांड में हथियारों के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरिफ जमाल की हत्या सीवान जेल में बंद कुख्यात अपराधी रिशू पांडेय के आदेश पर गिरफ्तार अपराधियों ने की थी।
यहां पढ़ें मामले की पूरी जानकारी
पुलिस ने अपराधियों से दो देशी पिस्टल, छह जिंदा गोली, एक किलो चरस, दो मोबाइल और 1660 रुपये बरामद किए हैं। इसकी जानकारी सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेसवार्ता में दी है। गिरफ्तार अपराधियों को असाव थाना क्षेत्र के करमौल निवासी उदयनाथ मिश्रा के पुत्र राजन मिश्रा उर्फ अर्पित मिश्रा और एमएच नगर हसनपुर थाना क्षेत्र के इजरा चांदपुर निवासी कमलेश यादव के पुत्र रोहित यादव उर्फ लाडला बताया गया है। एसपी ने बताया कि पिछले दो दिनों में अपराधियों ने शहर में तीन बड़ी घटनाएं कीं। शहर के स्टेशन रोड पर ग्लास दुकान और एमएम कॉलोनी में अपराधियों ने गोलीबारी की थी। AIMIM नेता आरिफ जमाल वहीं मारा गया था। इसके बाद पुलिस ने इसे एक चुनौती समझा और एक अलग टीम बनाई।
टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी बढ़ा दी। गुप्त सूचना पर पुलिस ने घटना में शामिल दो अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों ने तीनों घटनाओं में शामिल होने की स्वीकृति दी है। आरिफ जमाल की हत्या सीवान जेल में बंद कुख्यात अपराधी रिशू पांडेय के इशारे पर हुई थी, जो इन्ही अपराधियों ने की थी। दोनों अपराधियों पर जिले के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। गौरतलब है कि एक दिन पहले देर शाम को आरिफ जमाल अपने फास्ट फूड स्टोर पर खड़े थे। आरिफ जमाल को तभी करीब तीन बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। आरिफ जमाल के पेट में इस दौरान गोली लगी। इलाज के दौरान आरिफ जमाल मर गया। वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आखिर किस वजह से आरिफ जमाल की हत्या की गई थी पता लगाने में लगी है।