तू शेर तो मैं सवा शेर, सीट कवर, बाइक की टंकी और जैकेट में छुपाई थी शराब, तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..

नए साल पर लोग खुब पार्टी करते हैं पार्टी में शराब खरीदते हैं ऐसे में शराब तस्करों के लिए सुनहरा मौका होता है। वो अलग-अलग तरीकों से शराब की तस्करी करते है। कुछ ऐसा ही मामला बिहार से भी सामने आया है, जहां बाइक की टंकी और जैकेट में छुपाये शराब को पुलिस ने पकड़ा है।
शराब तस्कर और पुलिस दोनों हुए चौकन्ने
इन दिनों, नए वर्ष में पार्टियों में शराब परोसे जाने के कारण शराब तस्करों की सक्रियता काफी बढ़ी है। शराब तस्कर हर दिन नए तरीके बनाते हैं, और उत्पाद विभाग और पुलिस भी इन तस्करों को पकड़ने के लिए सतर्क रहते हैं। गोपालगंज में पिछले 24 घंटे में उत्पाद विभाग और पुलिस ने शराब तस्कर की तरफ से बाइक में पेट्रोल की टंकी और सीट कवर में शराब छिपाने का तरीका पकड़ लिया है।
शराब तस्करी करने वाले तस्कर गिरफ्तार
यही नहीं, तस्कर शरीर में जैकेट के अंदर भी शराब छिपाकर तस्करी कर रहे हैं। उत्पाद पुलिस ने पांच शातिर तस्करों की गिरफ्तारी के बाद इसका खुलासा किया है। गोपालगंज के उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि यूपी से बाइक की टंकी, सीट कवर के अंदर और शरीर में सेलोटेप से चिपका कर शराब की तस्करी करने वाले पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से तीन बाइक और 395 बोतल शराब बरामद की गयी है।
ड्रोन और स्कैनिंग मशीन का उपयोग
उनका दावा था कि शराब तस्करों को पकड़ने के लिए ड्रोन और स्कैनिंग मशीन का उपयोग किया जा रहा है। नव वर्ष के लिए उत्पाद पुलिस ने चेकपोस्ट पर नजर रखी है। इधर, शराब सेवन और तस्करी से जुड़े 43 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पशु के चारों ओर शराब की बोतलें छिपाकर लाया जा रहा था, इसलिए वह गिरफ्तार किया गया था।