
Bihar Crime: बिहार के हाजीपुर के भगवानपुर थाना क्षेत्र में भोजपुरी गानों पर डांस करते हुए और हांथ में बंदूक लहराते हुए सोशल मीडिया पर काफी तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई किया गया। जिसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। चारों आरोपी के पास से 4 देशी कट्टा, 4 जिन्दा कारतूस, 1 फाइटर और 1 चाकू बरामद किया गया है।
Bihar Crime: जिला पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
इस संबंध में वैशाली पुलिस अधीक्षक रविरंजन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया कि वायरल वीडियो के आधार पर इस घटना में शामिल एवं अवैध हथियार में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। फिलहाल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। गिफ्तार किए गए शख्स का नाम करण कुमार, पिता- शयामबाबू महतो, सुरज कुमार, पिता- संजय राम, मिथलेश कुमार, पिता- अखिलेश राम और रौशन कुमार उर्फ छोटु सिंह,पिता- कुशेश्वर सिंह है।
Bihar Crime: आरोपी का रहा है आपराधिक इतिहास
वहीं जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस रविरंजन कुमार ने बताया कि पकड़े गए 4 बदमाशों में से रौशन कुमार उर्फ छोटु सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है। जिसके विरुद्ध भगवानपुर थाना में कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है।
(रिपोर्ट- प्रभंजन कुमार, हाजीपुर, बिहार)
ये भी पढ़ें-Air Pollution: धुंध के कारण IGI एयरपोर्ट से उड़ने वाली कई फ्लाइट लेट