Suspended MPs: शीतकालीन सत्र के शेष भाग से निलंबित होने पर सांसदों ने क्या कहा ?

PC: Sansad TV
Suspended MPs: 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंधमारी के बाद गुरूवार को विपक्ष लगातार गृह मंत्री अमित शाह से जवाब मांग रहा था. कांग्रेस समेत विपक्ष की सभी पार्टियों की मांग थी कि अमित शाह को इस गंभीर मुद्दे पर दोनों सदनों में जवाब देना चाहिए. जिसको लेकर विपक्ष के संसद सवाल पूछ रहे थे. लेकिन इस पूरे शीतकालीन सत्र से इन 14 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है.
जिसके बाद विपक्ष आरोप लगा रहा है कि इस हिटलर राज में सरकार लोगों को सवाल करने नहीं देती है.
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा- सरकार की है जर्मनी वाली मानसिकता
शीतकालीन सत्र के शेष समय के लिए लोकसभा से अपने निलंबन पर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, “हमारी एकमात्र मांग यह थी कि गृह मंत्री संसद में आएं और कल संसद में हुई सुरक्षा चूक पर एक बयान दें। इसके लिए विपक्षी दलों के सभी 14 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है, यह सरकार की मानसिकता को दर्शाता है। इस सरकार की मानसिकता जर्मनी के हिटलर राज की तरह बनती जा रही है जो विपक्षी दलों के सवालों को सुनने और जवाब देने के लिए तैयार नहीं है।”
सदन भाजपा का पार्टी ऑफिस नहीं, हमें भी है मांग रखने का अधिकार- अधीर रंजन
14 सांसदों को संसद से निलंबित किए जाने पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “…कम से कम गृह मंत्री सदन में आएं और हमें(विपक्ष) 2-4 सवाल पूछने का मौका दें… रोज़ाना हम सदन में भाग लेते हैं और हमारी बात रखते हैं। एक भी दिन हमने सदन की कार्यवाही में बाधा नहीं डाली… सदन भाजपा का पार्टी ऑफिस नहीं है। सदन हम सबका है। ये लोग(भाजपा) जो चाहें वो कर रहे हैं। क्या हमें कोई मांग रखने का अधिकार नहीं है?… जब हम मांग करते हैं तो हमें माइक नहीं दिया जाता है… “
डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि ने कहा, पास देने वाले सांसद पर क्यों नहीं हुई कार्रवाई
शीतकालीन सत्र के शेष समय के लिए लोकसभा से अपने निलंबन पर DMK सांसद कनिमोझी करुणानिधि ने कहा, “एक सांसद हैं जिन्होंने वास्तव में इन (संसद सुरक्षा चूक के आरोपी) लोगों को आने के लिए पास दिए हैं। उस सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि हमने देखा कि महुआ मोइत्रा के मामले में क्या हुआ। जांच पूरी हुए बिना ही उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया और इस सांसद को निलंबित भी नहीं किया गया, वे हमारे साथ संसद के अंदर हैं। हम चाहते हैं कि PM और गृह मंत्री आएं और सदन में बयान दें, तो वे ऐसा करने के लिए तैयार नहीं हैं। जब हमने विरोध किया तो वे सभी विपक्षी सांसदों को निलंबित कर रहे हैं। पहले पांच को सस्पेंड किया, फिर नौ लोगों को सस्पेंड कर दिया, यह कैसा लोकतंत्र है।”
ये भी पढ़ें:
Parliament Winter Session: कांग्रेस के पांच लोकसभा सांसद शीतकालीन सत्र से निलंबित
Derek O Brien को शेष शीतकालीन सत्र के लिए राज्यसभा से किया गया सस्पेंड
संसद में हुई सुरक्षा में चूक को लेकर क्या बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ?
संसद की सुरक्षा में चूक, संजय राउत बोले- इसके लिए सरकार जिम्मेदार है…