
Samsung Galaxy A05
स्मार्टफोन मार्केट(Samsung Galaxy A05 ) में इस समय कम कीमत से लेकर प्रीमियम स्मार्ट्सफोन्स आप सभी को आसानी से खीरीदी के लिए मिल ही जाएंगे। लेकिन कम कीमत में स्मार्टफोन की डीमांड में मार्केट में कई अधिक देखने को मिलती है। इसी क्रम में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने एक स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। जिसे ग्राहक कम कीमत में खरीदी कर अपने घर पर ला सकते है।
कीमत काफी कम
जैसा की कहा इस स्मार्टफोन की कीमत काफी कम होने वाली है। इच्छुक ग्राहक मार्केट से दो वेरिएंट में इस स्मार्टफोन को खरीद सकते है। बता दें Samsung Galaxy A05 को ग्राहक 6 जीबी रैम के साथ-साथ 4 जीबी वाले वेरिएंट को खरीद कर घर पर ला सकते है।
कितनी है कीमत
कंपनी ने 4 जीबी प्लस 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को मात्र 9,999 रुपये में पेश किया है। 10 हजार रुपये से भी कम कीमत में ग्राहक स्मार्टफोन को अपने घर पर ला सकते है। बात करें टॉप वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज स्पेस की कीमत की तो बता दें कि इसे कंपनी ने मार्केट में 12,499 रुपये की कीमत के साथ पेश किया है। आइए एक नजर इस स्मार्टफोन की खूबियों की ओर डाल लेते है।
Samsung Galaxy A05 Specifications in hindi
- 6.7-inch का HD+ LCD डिस्प्ले से लैस
- एंडरायड 13 बेस्ड स्मार्टफोन को मार्केट में One. UI 5.1 Core OS के साथ पेश किया है।
- प्रोसेसर के लिहाज से देखा जाए तो स्मार्टफोन में ग्राहकों को MediaTek Helio G85 प्रोसेसर को जोड़ा है।
- ग्राहक स्मार्टफोन की स्टोरेज स्पेस को SD कार्ड की सहायता से आसानी से बढ़ा भी सकते है।
- बैटरी पैक के तौर पर ग्रहाक को स्मार्टफोन में 5,000 mAh का बैटरी पैक मिलने वाला है। इसी के साथ इस बैटरी पैक को स्पोर्ट के लिए 25 वॉट का फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट ग्राहक को मिलने वाला है।
- कनेक्टिवीटी के तौर पर ग्राहक को 4G कनेक्टिविटी, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.3, GPS और USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा मिलने वाली है।
यह भी पढ़े: Telangana Elections 2023 रैली में खंभों पर चढ़े लोग,पीएम ने कहा,’नीचे आ जाइए दोस्तों कोई गिरा तो दुख होगा
Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar