Divorced: हनी सिंह को मिली तलाक की डिक्री, 12 साल बाद आधिकारिक तौर पर हुए अलग

Share

Divorced: दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार, 07 नवंबर को लोकप्रिय गायक और रैपर हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी तलवार को तलाक की मंजूरी दे दी। बता दें कि दोनों साल 2011 में शादी की थी। फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश परमजीत सिंह ने हनी सिंह और उनकी पत्नी के बीच ढाई साल पुराने मुकदमे को समाप्त करते हुए दोनों पक्षों को तलाक की डिक्री दे दी।

Divorced: घरेलू हिंसा के लगे थे आरोप

हनी सिंह की पत्नी ने सिंगर पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। उसने कहा कि वह डर में जिंदगी रही थी क्योंकि सिंह और उसके परिवार द्वारा उस पर मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक, यौन और आर्थिक हिंसा की गई थी। हालांकि दोनों पक्षों के समझौते पर पहुंचने के बाद आरोप वापस ले लिए गए थे।और निपटान की शर्तें सीलबंद लिफाफे में रखी गई थीं।

1 करोड़ का सौंपा गया था डिमांड ड्राफ्ट

बता दें कि पिछले साल सितंबर महीने में हनी सिंह ने अपनी पत्नी को ₹1 करोड़ का डिमांड ड्राफ्ट भी सौंपा था। लेकिन आज फैसला सुनाने से पहले जज ने गायक हनी सिंह से पूछा कि क्या वह अब भी अपनी पत्नी के साथ रहने की कोशिश करना चाहते हैं। जिसपर गायक ने उत्तर दिया कि साथ रहने या साथ रहने का कोई और मौका नहीं है।

ये भी पढ़ें- महज Touch करना नहीं हो सकता Penetrative Sexual Assault, निरर्थक हो जाएगी पॉक्सो की धारा-7: HC