बीजेपी नेता ट्रेन में बे-टिकट, विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

BJP Leader And TT Controversy
BJP Leader And TT Controversy: फिलहाल सोशल मीडिया पर बिहार के एक बीजेपी नेता का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बताया जा रहा है कि नेताजी ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच में अपने सहयोगी के साथ बिना टिकट यात्रा करते पकड़ गए हैं। मामला यहीं शांत नहीं हुआ आरोप है कि उन्होंने टिकट मांगे जाने पर टीटी से अभ्रदता की। फिलहाल नेताजी का चालान काटा जा चुका है।
BJP Leader And TT Controversy: पटना से बक्सर जा रहे थे
मामला बिहार के बीजेपी नेता राणा सिंह से जुड़ा है। 11 अक्टूबर को वो जियारत एक्सप्रेस(12395) से पटना से बक्सर जा रहे थे। नेताजी ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच में अपने सहयोगी के साथ बैठे थे। इसी टौरान बिहटा क्रॉसिंग के पास ट्रेन के टीटी पंकज कुमार टिकट चेकिंग के लिए पहुंचे। उन्होंने नेताजी से टिकट मांग लिया। नेताजी अपनी और अपने सहयोगी की टिकट नहीं दिखा पाए।
BJP Leader And TT Controversy: टीटी और नेताजी के बीच हुई बहस
मामले ने तूल पकड़ा। नेताजी और टीटी के बीच बहस होने लगी। इस दौरान टीटी ने नेताजी के सहयोगी पर धक्का देने का आरोप लगाया। राणा सिंह ने कहा कि मैं ट्रेन में बैठा हूं। नीचे नहीं उतरूंगा। जिससे शिकायत करनी हो कर दो।
BJP Leader And TT Controversy: काटा गया 4750 रुपये का चालान
बक्सर आरपीएफ प्रभारी दीपक ने बताया कि दोनों का 4750 रुपये का चालान काटा गया है। इसके बाद दोनों घर चले गए।
बुखार से पीड़ित था, चेकिंग स्टाफ ने किया विवाद- राणा सिंह
मामले में बीजेपी नेता राणा सिंह का कहना है कि वो उस दिन बुखार से पीड़ित थे। ट्रेन में पटना से बक्सर के बीच कोई टिकट नहीं बनता है। इसलिए ऐसे ही बैठ गए थे। विवाद चेकिंग स्टाफ ने किया था। बाद में टिकट बनवा लिया गया। इस मामले में कानूनी सलाह लूंगा। ज्ञात हो कि राणा सिंह पूर्व में बीजेपी के बक्सर जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
BJP Leader And TT Controversy: बीजेपी नेता ने दी धमकी- पंकज कुमार, टीटी
वहीं टीटी पंकज कुमार का कहना है कि बीजेपी नेता राणा सिंह ने उन्हें धमकी दी थी। नेताजी और उनके सहयोगी मुझसे उलझ गए। मैंने विवाद टालने की कोशिश की थी।
ये भी पढ़ें: विद्यालय परिसर में मिला युवती का शव, हत्या की आशंका