MP Election 2023: BJP के बाद अब BSP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, 9 सीटों पर किया एलान

MP Election 2023: BJP के बाद अब BSP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, 9 सीटों पर किया एलान
बीजेपी के बाद अब बसपा ने भी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की अपनी दूसरी लिस्ट जारी की है। बसपा ने दूसरी लिस्ट में नौ उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। ग्वालियर-चंबल, विंध्य और भोपाल रीजन के लिए ये सीटें हैं। दूसरी सूची में बसपा ने 9 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं, उनमें से 3 सामान्य हैं। वहीं छह आरक्षित पदों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। बसपा ने इससे पहले अपनी पहली सूची में सात उम्मीदवारों का नाम जारी किया था। बसपा ने अभी तक 16 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
BJP ने जारी की तीन सूची
वहीं बीजेपी ने मध्यप्रदेश चुनाव के लिए अपनी तीन सूची जारी कर दी थी। बीजेपी ने अभी तक 79 प्रत्याशी घोषित किए हैं। आम आदमी पार्टी ने दस विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। बता दें कि दमोह जिले की पथारिया विधानसभा सीट से विधायक रामबाई का नाम बसपा की किसी दूसरी लिस्ट में नहीं है। रामबाई ने 2018 में बसपा से चुनाव जीता था। रामबाई राज्य के सबसे शक्तिशाली विधायकों में से एक है। बसपा में रामबाई का नाम चर्चा का विषय बन गया है। 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने पर बसपा ने कमलनाथ सरकार को बिना शर्त समर्थन दिया था।
बसपा के प्रत्याशियों के नाम

विजयवर्गीय को नहीं मिलेगा टिकट, जानें वजह
बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। सूची में केंद्रीय मंत्री- नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद सिंह पटेल शामिल हैं। मंत्रियों के अलावा चुनाव लोकसभा से उतारे गए सांसदों में राकेश सिंह, गणेश सिंह, रीति पाठक और उदय प्रताप सिंह शामिल हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1 विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। विजयवर्गीय को मैदान में उतारने के फैसले से उनके विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय को फिर से पार्टी का टिकट दिए जाने की संभावना कम हो गई है, जो 2018 में इंदौर -3 से जीते थे। वजह बताई जा रही है कि भाजपा आम तौर पर चुनावों में एक ही परिवार के सदस्यों को अपना उम्मीदवार बनाने से बचती है।
ये भी पढ़ें – SP के अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे मध्य प्रदेश के रीवा गांव, BJP पर बोला हमला