Haryana: सांप ने बुझा दिए घर के दो चिराग, दो मासूम भाइयों की सर्पदंश से मौत, पसरा मातम

Haryana: कुरुक्षेत्र के बाबैन क्षेत्र के गांव बेरथला में सर्पदंश से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतकों की शिनाख्त साढ़े तीन वर्षीय कयान और छह वर्षीय एविन के रूप में हुई। दोनों बच्चों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना के बाद से उनके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों बच्चे एक ही बेड पर सोए हुए थे।
यह है पूरा मामला
किरण ने बताया कि उसके पोते कयान और एविन अपनी मां अनु के साथ बेड पर सोए हुए थे। रविवार रात करीब 12 बजे कयान कान के पास तेज दर्द होने की शिकायत करने लगा। उसकी मां ने उसका कान देखा तो कान नीला पड़ चुका था। कुछ देर बाद एविन कान के पास दर्द होने की बात कहने लगा।
वे तुरंत दोनों बच्चों को बाबैन के निजी अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने बच्चों की नाजुक हालत को देखते हुए रेफर कर दिया। इस दौरान कयान की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी। परिजन दोनों को लाडवा और यहां से मुलाना जिला अंबाला अस्पताल रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने कयान को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया।
एविन का पोस्टमार्टम कराने से किया मना
एविन की बिगड़ती हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे दाखिल कर लिया, मगर उपचार के दौरान एविन ने मंगलवार सुबह नौ बजे दम तोड़ दिया। एविन की मौत की खबर सुनते ही पूरा परिवार बुरी तरह से टूट गया। शाम को एविन का भी अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान आसपास के गांव के लोग भी परिवार को हौसला देने पहुंचे, मगर अनु और रामप्रकाश का दुख किसी से देखा नहीं जा रहा था। हालांकि सर्पदंश से मौत स्पष्ट होने के बाद परिजनों ने एविन का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।
स्नेक मैन ने किया सांप पर काबू
बच्चों की मौत की सूचना पाकर स्नेक मैन सतीश फफड़ाना भी मौके पर पहुंचे। सतीश ने घर में जांच पड़ताल के बाद करीब डेढ़ फुट के कॉमन क्रेट सांप को काबू किया। उन्होंने लोगों से अपने घर और घर के आसपास साफ-सफाई रखने का आह्वान किया।
ये भी पढ़ें: पुलिस अधिकारियों पर केस दर्ज, मुठभेड़ में हुई एक युवक की हत्या