Biharधर्मराजनीतिराज्य

राबड़ी देवी के साथ लालू प्रसाद यादव पहुंचे देवघर, की पूजा-अर्चना

रविवार को लालू प्रसाद यादव ने पत्नी राबड़ी देवी के साथ देवघर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। सोमवार को लालू बाबा बैद्यनाथ के दर्शन को जाएंगे। उनके देवघर पहुंचने पर राजद कार्यकर्ता उत्साहित हैं। बताया गया कि वो शाम को सर्किट हाउस में स्थानीय नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। इन दिनों लालू प्रसाद यादव की धार्मिक यात्रा लगातार जारी है।

शाम को नेताओं से करेंगे मुलाकात

देवघर पहुंचे लालू ने पत्नी राबड़ी के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा की। वह पटना से फ्लाइट द्वारा यहां के लिए रवाना हुए थे। जन्माष्टमी पर भी उन्होंने बड़े बेटे तेजप्रताप के साथ बांके बिहारी मंदिर में दर्शन किए थे। लालू इन दिनों कई बार केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ बोलते देखे गए हैं। वे I.N.D.I.A. गठबंधन को मजबूत करने के लिए लगातार विपक्षी नेताओं से भी संपर्क कर रहे हैं। लालू के देवघर पहुंचने पर वहां सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:Bihar: प्रेमी जोड़े के मुंडन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Related Articles

Back to top button