Haryana

Hisar: सूनी नहीं रहेगी कैदियों की कलाई, बहनों ने बांधी जेल में राखी

Haryana: रक्षाबंधन के मौके पर हरियाणा में हिसार के केंद्रीय कारागार एक और दो में बहनेम अपने भाईयों को राखी बांधने पहुंचीं। सुबह 9 बजे से ही पहले ही काफी संख्या में बहनें जेल के बाहर पहुंच गई थी। जेल प्रबंधन की ओर से राखी और मिठाइयों का प्रबंध किया गया। बहनों के बैठने के लिए तीन शेड लगाए गए। पीने के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है। बच्चों के लिए भी प्रबंध किए है।

जेल अधीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन पर बहनों को ड्योढी तक आने की अनुमति दी गई थी। त्योहार के दिन बंदियों को रात के समय खाने में खीर दी जाएगी। सेंट्रल जेल 1 में करीब 2200 से अधिक कैदी हैं। केंद्रीय कारागार दो में भी बहनों के लिए विशेष प्रबंध किए गए है। जेब प्रबंधन का कहना है कि राखी बांधने आने वाली महिलाओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। इस कारागार में सतलोक आश्रम के संचालक रामपाल महाराज भी बंद हैं। इसी जेल में महिला कैदी भी हैं।

ये भी पढ़ें: डराने वाले हैं हार्टअटैक के आंकड़े, हरियाणा में हर रोज हो रही लगभग 33 लोगों की मौत

Related Articles

Back to top button