X पर जल्द देनी पड़ सकती है सरकारी आईडी, जाने वजह

एलन मस्क ने जबसे X (पहले ट्विटर) को खरीदा है तब से एलन लगातार प्लेटफॉर्म में कुछ बदलाव कर रहे हैं। एलन मस्क ने ट्विटर का लुक और फील दोनों बदल दिया है। इस बीच प्लेटफॉर्म को लेकर एक बड़ी खबरें सामने ये आ रही है कि जल्द मस्क लोगों से उनकी सरकारी आईडी की जानकारी मांगेंगे। यानी एक तरह से आपके सरकारी आईडी को मस्क अपने सर्वर पर स्टोर करके रखेंगे।
वेरिफिकेशन प्रोसेस को आसान बनाने के लिए एलन ऐसा करने जा रहे हैं। जल्द X लोगों को गवर्नमेंट आईडी के जरिए वेरीफाई करने जा रहा है। यानि आपको एक्स पर ब्लू चेकमार्क पाने के लिए सरकार द्वारा जारी की गई कोई भी आईडी देनी होगी। इसके साथ ही एक सेल्फी भी अपलोड करनी होगी जिसके बाद आपका वेरिफिकेशन पूरा होगा। इस प्रकिया को पूरा होने में 5 मिनट से भी कम का समय लगेगा।
यूं तो इस बात की जानकारी X की ओर से आधिकारिक तौर पर शेयर नहीं की गई है। लेकिन नीमा ओवगी नाम के एक ट्विटर प्रोफाइल द्वारा ये इंफॉर्मेशन शेयर की गई है। दरअसल, नीमा ओवगी एक इंडिपेंडेंट ऐप रिसर्चर और ब्लॉगर हैं जो अलग-अलग ऐप्स की अपकमिंग अपडेट और फीचर्स पर नजर बनाए रखते हैं।
ओवगी ने X पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें कंपनी के नए अपडेट के बारे में जानकारी मिलती है। उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। मार्च महीने में ही X पर इस फीचर की टेस्टिंग को स्पॉट किया गया था। जो हो सकता है की अब मस्क इस अपडेट को लाइव करें और वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पहले से सरल बना दें।
ये भी पढ़ें: मुसीबत बन रहा है कॉल ड्रॉप, समीक्षा करेगा ट्राई