CM मनोहर से मिले एल्विश, क्या पॉलिटिक्स में ले सकते हैं एंट्री?

CM मनोहर से मिले एल्विश, क्या पॉलिटिक्स में ले सकते हैं एंट्री?

CM मनोहर से मिले एल्विश, क्या पॉलिटिक्स में ले सकते हैं एंट्री?

Share

चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी सिजन 2 के  रियलिटी शो से लोगों के दिलों को में अपनी जगह बनाई है और अब लोगों के बीच उनका क्रेज बढ़ता दिखा रहा है। एल्विश ने वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर बिग बॉस में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। जिसके बाद गुरुग्राम में पहुंचकर एलविश ने एक मीट अप का आयोजन किया। एल्विश ने हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात भी की थी।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया एल्विश को सम्मानित

दरअसल एल्विश ने गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में सम्मान समारोह रखा था। जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी शामिल हुए। माना जा रहा है कि इस समारोह में तीन लाख से अधिक लोग शामिल हुए थे। एल्विश यादव को मंच पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सम्मानित किया। इस दौरान बिग बॉस शो के पूर्व विजेता प्रिंस नरूला भी स्टेज पर दिखाई दिए। इस बीच एल्विश के माता पिता भी मौजूद रहे।

क्या एल्विश यादव लेंगे पॉलिटिक्स में एंट्री

जब एल्विश ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के घर में थे, तो उन्होंने पॉलिटिक्स में जाने का जिक्र किया था। एल्विश ने ANI को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं बहुत स्पेशल महसूस कर रहा हूं कि मैं मुख्यमंत्री जी से मिल पाया। जब मैं पहली बार उनसे मिला था तो तभी से मुझे स्पेशल फील हो रहा है। उन्होनें जब मुझे बुलाया और कहा कि आपने बहुत अच्छा काम किया है तो मैं उनकी इस बात को लेकर बहुत आभार महसूस कर रहा हूं।‘

इसके बाद यूट्यूबर ने कहा कि वे सिर्फ वहां अपना आशीर्वाद देने आए थे। इसमें कोई राजनीतिक प्रश्न नहीं है। जब एल्विश से पॉलिटिक्स में शामिल होने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि ‘मैंने अपने फ्यूचर के लिए कुछ भी तय नहीं किया है। जब जहां समय लेकर जाएगा, मैं चला जाऊंगा। बस मुझे बड़े लोगों का आशीर्वाद चाहिए।‘

 रिपोर्टर- नितिशा तावरा

ये भी पढ़ें: पिता-पुत्र संदिग्ध हालत में हुए लापता, फाइनेंसरों पर अपहरण का आरोप

अन्य खबरें