Haryana

Sonipat: पिता-पुत्र संदिग्ध हालत में हुए लापता, फाइनेंसरों पर अपहरण का आरोप

हरियाणा के ककरोई रोड आज यानी रविवार (20 अगस्त) को एक हौरान कर देने वाला मामला हुआ है। दरअसल, यहां दुकान पर गए दुकानदार पिता-पुत्र संदिग्ध हालत में लापता हो गए। दुकानदार ने कई फाइनेंसर से उधार रुपये ले रखे थे। पिता-पुत्र के घर नहीं लौटने पर दुकानदार की पत्नी ने उनकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। बेटे का मोबाइल भी दुकान के अंदर मिला है। दुकानदार की पत्नी ने सिटी थाना में शिकायत देकर छह फाइनेंसरों पर उनके पति व बेटे के अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुमशुदा युवक की पत्नी कविता जो संत कबीर नगर निवासी है ने पुलिस को बताया कि उसके पति उनके पति 5-6 साल से ककरोई रोड पर जैन पावर टूल्स के नाम से दुकान चलाते हैं। उनके पति अशोक कुमार व बेटा प्रियांक दुकान पर बैठते हैं। 16 अगस्त को उनके पति अशोक और बेटा प्रियांक सुबह दुकान पर गए थे, लेकिन रात को वापस घर नहीं आए। इसके बाद उन्होंने उनकी तलाश की। जब वह दुकान पर पहुंची तो वहां पर उन्हें बेटे का मोबाइल पड़ा मिला। उनके पति मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते। वहां पर उनके पति व बेटा नहीं थे। 

उन्होंने दोनों की तलाश की पर कोई सुराग नहीं मिला। कविता ने बताया कि उसके पति ने फाइनेंस का काम करने वाले सागर, वेदपाल, मास्टर, विकास, सतीश व आशु से रुपये ब्याज पर ले रखे थे। उन्हें शक है कि पैसों के लिए फाइनेंसरों ने उसके पति व बेटे का अपहरण कर लिया है। पुलिस ने मामले को लेकर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल गहनता से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Haryana: बिट्टू बजरंगी फरीदाबाद से गिरफ्तार, नूंह हिंसा में था आरोपी

Related Articles

Back to top button