Uttar Pradeshराजनीति

इस दिवाली योगी सरकार का जनता को बड़ा तोहफा, मुफ्त गैस सिलेंडर देने का फैसला

रोजमर्रा की जिंदगी में गैस सिलेंडर ना हो तो चूल्हे पर खाना पकाते हुए आखों से आंसू आ ही जाते हैं। ऐसे में अगर गैस सिलेंडर महंगा हो तो मुश्किल बढ़ा देता है, लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। योगी सरकार ने  उज्ज्वला योजना के 1.75 करोड़ लाभार्थियों को दो निशुल्क एलपीजी सिलेंडर देने की जगह उनके बैंक खाते में पैसे डालने पर विचार कर रही है।

कैसे काम करेगी यह योजना

दरअसल, एक सिलेंडर के लिए 914.50 रुपये का भुगतान होगा। पहली किस्त इसी दिवाली खाते में भेजने की योजना है। इसके लिए लाभार्थियों के बैंक एकाउंट को आधार से लिंक कराने की कार्रवाई तेज करने को कहा गया है।

चुनाव से पहले फॉर्मूले पर अमल करेगी सरकार

सत्ताधारी दल भाजपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दो मुफ्त सिलेंडर का वादा किया था। ये होली व दिवाली पर दिए जाने हैं। चुनाव नतीजे आने के बाद दो बार होली व एक बार दिवाली बीत चुकी है। मगर, इस वादे पर अभी अमल का इंतजार है। इधर, तेजी से बढ़ती महंगाई और नजदीक आते लोकसभा चुनाव से पहले सरकार इस वादे पर अमल के फॉर्मूले पर विचार कर रही है।

आधार लिंक बैंक खातों में होगा भुगतान

सूत्रों का कहना है कि सिलेंडर के खुदरा औसत मूल्य 1144 रुपये में केंद्र सरकार से मिलने वाली 230 रुपये की सब्सिडी व बैंक विनिमय दर को घटाकर करीब 914.50 रुपये भुगतान पर सहमति बनी है। सरकार ने तय किया है कि योजना में लाभार्थियों के केवल आधार लिंक बैंक खातों में ही भुगतान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: कुत्ते की हुई तेरहवीं, ब्रह्मभोज में जुटा पूरा गांव, पढ़ें

Related Articles

Back to top button