Advertisement

कुत्ते की हुई तेरहवीं, ब्रह्मभोज में जुटा पूरा गांव, पढ़ें

Share
Advertisement

जानवर और इंसान के रिश्ते की एक खूबसूरत तस्वीर देखने को मिली ख़बर उत्तर प्रदेश के बागपत ज़िले के बिजरोल गांव की है, दरअसल यहा एक स्ट्रीट डॉग की मौत हो गई, इसके बाद गांव वालों ने मिलकर उसकी आत्मा की शांति के लिए शांति यज्ञ और ब्रह्म भोज का आयोजन किया।

Advertisement

कहते हैं कुत्ता सबसे वफादार जानवर होता है, जो अपने मालिक को कभी धोखा नहीं देता. वो भले ही जानवर है, लेकिन वो अपनी भावनाएं और प्यार को बड़ी आत्मीयता के साथ दिखाता है, जिसके प्यार से कोई अछूता नहीं रह सकता है. घर में रहते हुए वो परिवार के सदस्य की तरह बन जाता है, और जब उसकी मौत हो जाए उसका दुख भी ऐसे ही होता है जैसे कोई अपना बिछड़ गया हो. यूपी के बागपत में भी ऐसा ही हुआ जहां एक कुत्ते की मौत पर घर के सदस्य की तरह उसके सारे विधि विधान किए गए.

 इस डॉग को गांव के लोग टॉमी कहकर पुकारते थे. टॉमी की मौत से पूरा गांव दुखी है और उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है।गांव के श्रवण सिंह का कहना है कि टॉमी को पूरे गांव के लोग पसंद करते थे।

 उसके गुण हम सबको भाते थे. हम सब उसके गुणों से प्रभावित थे. उसी को लेकर आज करीब 500 लोगों के लिए भोज का आयोजन कराया है. इसमें सभी ने सहयोग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *