X.com अब बनेगा एवरीथिंग ऐप, वीडियो कॉल की सुविधा जल्द होगी लॉन्च, सीईओ लिंडा याकारिनो ने की पुष्टि

Share

आए दिन नए-नए सुविधाजनक ऐप्स विकसित किए जा रहे हैं, ताकि जन साधारण उसका उपयोग कर अपने जीवन को और सरल बना सकें। इसी क्रम में अब एलन मस्क अपने ऐप X (पूर्व में ट्विटर) पर एक नया फीचर लॉन्च करने जा रहे हैं। यह फीचर अब जल्द ही व्हाट्सएप को भी टक्कर देने का काम करेगा। आइए जानते है X.com के इस नए फीचर के बारे में।

एलन मस्क इस प्लेटफार्म को ‘एवरीथिंग ऐप’ बनाना चाहते हैं। इसलिए  कंपनी समय-समय पर नई सुविधाएं लेकर आती रहती है, जिनमें लंबे टेक्स्ट को पढ़ने/पोस्ट करने और घंटों भर के वीडियो देखने की क्षमता शामिल है। साथ ही कंपनी अब वीडियो कॉल की सुविधा भी जोड़ने जा रही है।

कंपनी की सीईओ लिंडा याकारिनो ने मीडिया को एक इंटरव्यू के दौरान क्रिएटर सब्सक्रिप्शन और भुगतान जैसी अन्य सुविधाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि जल्द ही आप प्लेटफॉर्म पर किसी को अपना फोन नंबर दिए बिना वीडियो चैट कॉल करने में सक्षम होंगे। अब देखना ये होगा कि क्या लोग वीडियो कॉल के लिए व्हाट्सएप से ज्यादा X.com का इस्तेमाल करते हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें : चैट जीपीटी लेकर आया एक और नया फीचर, कस्टम इंस्ट्रक्शंस फीचर बनाएगा आपकी लाइफ आसान