सीएम मनोहर लाल का बड़ा ऐलान, कुंवारों को पेंशन देगी हरियाणा सरकार

Share

हरियाणा सरकार ने राज्य में कुंवारों के लिए बड़ी खुशख़बरी दी है। हरियाणा की मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को जन संवाद के दौरान ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश में अब 45 से 60 साल के 1.25 लाख कुंवारों को पेंशन दी जाएगी।

दरअसल मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही अविवाहितों (45 से 60 साल) के लिए एक पेंशन योजना शुरू करने की योजना बना रही है। इस योजना पर एक महीने के भीतर निर्णय लिया जाएगा। इससे युवाओं को बड़ी राहत मिलने वाली है।

आपको बता दें हरियाणा में इस पेंशन का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिनकी आय सालाना 1.80 लाख रुपए से कम होगी। बताया जा रहा है कि इस पेंशन योजना के लागू होने से प्रदेश के करीब 1.25 लाख को लाभ मिलेगा।

बता दें कि हरियाणा में अभी बुजुर्ग पेंशन, विधवा व बेसहारा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित बच्चों के लिए पेंशन, लाड़ली सामाजिक सुरक्षा पेंशन, किन्नर पेंशन, बौने लोगों के लिए पेंशन के साथ ही पत्रकार पेंशन तक दी जाती है।

अगर हरियाणा में कुंवारा पेंशन शुरू होती है, तो ऐसा करने वाला हरियाणा पहला राज्य होगा। पेंशन अभी 45 साल से लेकर 60 साल तक के कुंवारे लोगों के लिए तय की जा रही है, क्योंकि 60 साल के बाद वह बुजुर्ग पेंशन में हिस्सेदार हो सकता है, अगर उसकी आय 3 लाख से कम है।