Shahjhanpur News: मिस्टर इडली रेस्टोरेंट में खाद्य विभाग की छापेमारी, एक्सपायरी डेट के मसालों से बन रहा था खाना

शाहजहांपुर(Shahjhanpur) खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन के अधिकारियों की टीम ने देहाती रात इडली रेस्टोरेंट पर छापा मारा है। जहां बड़ी मात्रा में घटिया और एक्सपायरी मसाले मिले है। अधिकारियों ने सभी मसाले नष्ट करा दिए। साथ ही वहां से विभिन्न व्यंजनों में इस्तेमाल होने वाली खाद्य वस्तुओं के तीन नमूने भी सील किए है। अधिकारियों के अनुसार, रेस्टोरेंट संचालक को नोटिस जारी कर घटिया मसालों के बारे में जवाब तलब किया जा रहा है।
पहले मिली थी सुचना
फएसडीए के अधिकारियों से शिकायत की गई थी कि मिस्टर इडली रेस्टोरेंट में ग्राहकों को परोसे जा रहे पकवानों में घटिया मसालों का प्रयोग किया जा रहा है। इसी शिकायत केे आधार पर विभाग के प्रभारी अभिहीत अधिकारी डीपी मिश्रा के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने देर रात छापा मारा तो शिकायत तो शिकायत सच साबित हो गई।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि शर्मा ने बताया कि रेस्टोरेंट के किचन की जांच में बिरियानी, डोसा, सांभर आदि बनाने में प्रयोग किए जा रहे मिश्रित मसालों के करीब 40 ऐसे पैकेट बरामद हुए। जिन पर अंकित एक्सपायरी डेट निकल चुकी थी, फिर भी उन्हें इस्तेमाल किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि करीब 65 हजार रुपये मूल्य के ऐसे सभी मसाले पैकेट नष्ट करने के लिए नगर निगम की कूड़ा गाड़ी के हवाले कर दिए गए। इसके साथ ही वहां से साबुत उड़द दाल, रिफाइंड खाद्य तेल और हरी चटनी के तीन नमूने भी सील किए गए। सीएफएसओ के अनुसार घटिया मसालों के इस्तेमाल को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई के लिए रेस्टोरेंट संचालक शुभम अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। उनका कहना है कि जांच में नमूने फेल होने पर अलग से कार्रवाई की जाएगी।
शाहजहांपुर से अभिषेक सक्सेना की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: Shahjhanpur News: 1313 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह, ओसीएफ मैदान पर सजा पंडाल