
संभल: अक्सर अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि यह कानून लागू नहीं होना चाहिए अगर समान नागरिक संहिता कानून लागू होता है, तो इससे हिंदू और मुसलमानों (Hindu-Muslim) में आपस में मतभेद बढ़ेगा।
आपको बता दें कि संभल (Sambhal) लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क हमेशा से अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। कभी वंदे मातरम को लेकर विवादों में रहते हैं तो कभी बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) के खिलाफ हमलावर हो जाते हैं।
सपा सांसद ने अब समान नागरिक संहिता पर बयान देकर राजनीति को हवा दे दी है। उन्होंने कहा है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू नहीं होना चाहिए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है, कि यूनिफॉर्म सिविल कोड कभी लागू नहीं होगा।
सपा सांसद संभल में एक शादी समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने से हिंदू और मुसलमानों में आपस में मतभेद बढ़ेगा इसलिए, मेरी राय है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड किसी भी लिहाज से लागू नहीं होना चाहिए।
वहीं सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने बीजेपी के पूर्व सांसद रामविलास वेदांती के उस बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि राम चरित मानस को लेकर जो विवाद खड़ा हुआ है उसमें कहीं ना कहीं अखिलेश यादव ने आतंकवादियों से पैसा लिया हुआ है।
सपा सांसद ने इस पर कहा कि अखिलेश यादव कभी ऐसा नहीं करते हैं वह कभी लड़ाने का काम नहीं करते और ना ही उन्होंने इस समय कोई ऐसा बयान दिया है और ना ही कोई बयान देंगे। अब देखना यह होगा कि जिस तरह से सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के पक्ष में हैं। वहीं सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क इसका विरोध कर रहे हैं और साफ कह रहे हैं की यूनिफॉर्म सिविल कोड किसी भी कीमत पर लागू नहीं होगा अब इसे सपा सांसद की सरकार को सीधे तौर पर धमकी कहीं जाए या फिर नसीहत यह तो वहीं जाने बाहर हाल इस मुद्दे पर अब सियासत तेज हो गई है।
ये भी पढ़े: Mohan Bhagwat: ब्राह्मणों ने बनाई जातियां, मौर्या ने ट्वीट कर की तारीफ