
यूपी (Uttar pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आई है। अखिलेश यादव के खाफिले की आधा दर्जन से ज्यादा कारें आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा हे कि बिलग्राम रोड के खेमीपुर गांव के पास ये हादसा हुआ है। इस हादसे के कुछ वीडियो भी सामने आई है कहा जा रहा है। हादसे में कई लोगों के घायल हो गए है। कहा जा रहा है कि इसमें चार से ज्यादा गाड़ियों को नुकसान पहुचा है। ये भी बताया जा रहा है कि उस समय अखिलेश यादव बैठापुर में एक शादी समारोह में जा रहे थे। बता दें कि घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।
कैसे हो गया हादसा?
जानकारी के अनुसार ये बताया जा रहा है गाड़ियो के काफिले की रफ्तार बहुत तेज़ थी। ऐसे में सड़क पर अचानक से कुछ आ गया था। जिसकी वजह से गाड़ी चला रहे एक कार चालक ने ब्रेक लगाया और फिर पीछे से आ रही सभी गाड़िया आपस में टकरा गई। और ये हादसा हो गया। इस हादसे में 4 गाड़िया श्रतिग्रस्त हो गई है। बता दें कि अखिलेश यादव जिस गाड़ी में थे। उस गाड़ी को हादसे में कोई नुकसान नही हुआ है। तो सपा अध्यक्ष सुरक्षित है।
ये भी पढ़े: 2024 Lok Sabha Election: जारी है विपक्ष की राजनीति, आखिर क्या है इनकी रणनीति?