MP Bhawan new: दिल्ली में बना नया MP भवन, आज सीएम शिवराज सिंह करेंगे उध्दाटन

Share

दिल्ली में मध्यप्रदेश सरकार का नया आशियाना कर तैयार हो गया है और आज यानि कि गुरुवार को शाम करीब 6:30 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान इसका उध्दाटन करेंगे। पांच सितारा होटल की तर्ज में बना मध्यप्रदेश भवन दिल्ली के 29 जीसस मेरी मार्ग चाणक्यपुरी में करीब नौ वर्ग मीटर के दायरे में करीब 150 करोड़ के बजट से बना है। भवन के उध्दाटन कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के केंद्रीय मंत्री, मंत्री और सांसद भी मौजूद रहेंगे। यह भवन दिल्ली में स्थित मध्यप्रदेश के दोनों ही भवनों के मुकाबले सबसे आधुनिक है।

आपको बता दें कि दिल्ली में बना MP का यह नया भवन 9 वर्ग मीटर क्षेत्र में 150 करोड़ रुपए के भारी-भरकम लागत के साथ बनकर तैयार हुआ है, इसमें आधुनिक सुविधाओं से युक्त नवीन MP भवन 6 फ्लोर में राज्य के संस्कृति, जनजातीय परम्परा, वन्य-जीव, कला और राजनीतिक हस्तियों को दर्शाया गया है। नए भवन में 104 रूम, जिसमें 66 डीलक्स रूम और 38 सामान्य रूम के साथ चार वीआईपी सूट रूम भी हैं।

मेहमानों को ठहराने के लिए कक्षों में सभी आधुनिक सुविधांए भी मुहैया कराई गई है। साथ ही इस भवन के कॉन्फ्रेंस रूम में एक साथ 45 लोगों के बैठने की व्यवस्था एवं 250 लोगों के बैठने के लिए ऑडिटोरियम बनाया गया है और वीआईपी लाउंज और डाइनिंग रूम में एक साथ 35 लोगों और सामान्य डाइनिंग रूम में 80 लोगो के बैठने की व्यवस्था है खास बात ये है कि तीन वर्ष पहले इस भवन के निर्माण के लिए भूमिपूजन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया था और अब इसका उध्दाटन तीन वर्ष बाद सीएम शिवराज सिंह करेंगे।