Pathan Released: MP के गृह मंत्री ने बदले बोल, कहा- फिल्म का विरोध नहीं किया

Share

मध्य प्रदेश मे पठान फिल्म रिलीज (Pathan Released) होने के साथ ही हिंदू जागरण मंच जैसे कई हिंदूवादी संगठनों ने सिनेमा घर की तरफ धावा बोल दिया है। बुधवार को फिल्म पठान रिलीज होने के साथ-साथ MP के कई शहरों में सिनेमा घर के बाहर पोस्टर फाड़े गए हैं। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म के टीजर और बेशर्म रंग गाने पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि ऐसी फिल्मों को हम प्रदेश में नहीं चलने देंगे, लेकिन अब उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए अपना सुर बदल लिया है।

PM की नसीहत पर गृह मंत्री ने बदला बयान

दरअसल, नरोत्तम मिश्रा ने कहा, “मैंने फिल्म का विरोध नहीं किया, बल्कि फिल्म में दर्शाए कुछ आपत्तिजनक चीजों का विरोध किया था।” हालांकि, उन्होंने अब खुद को इस मामले से दरकिनार करते हुए  कहा है कि सेंसर बोर्ड के कहने पर उस आपत्तिजनक सीन को हटा लिया गया है।

बीते दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने BJP के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान फिल्मों पर बयानबाजी करने वाले नेताओं को नसीहत दी थी की वो फिल्मों को लेकर किसी भी प्रकार की टिप्पणी ना करें।

आपको बता दें कि फिल्म पठान के साथ शाहरुख खान जबरजस्त वापसी करते हुए बॉक्स ऑफिस छा गए। पहले दिन ही फिल्म ने 50-52 करोड़ की कमाई करते हुए, बॉक्स ऑफिस में KGF और WAR के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।