Haryana

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री की जान बाल-बाल बची , जानें पूरा मामला

हरियाणा वासियों के लिए आज का दिन  दो बुरी खबरें लेके आया जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा  के मंत्री की जान  बाल -बाल  बच गी  जानकारी मुताबिक अनिल  विज सोमवार के दिन कुंड़ली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे पर यात्रा कर रहे थे। जानकारी के लिए बता दें अनिल विज अपनी सरकारी कार में सफर रहे थे कि अचानक उसका शॉकर टूट गया. गनीमत रही की ड्राइवर को इसका पता चल गया और उसने तुरंत गाड़ी को कंट्रोल करते हुए रोक दिया. इस हादसे में सभी सुरक्षित हैं. घटना के बाद विज ने सोशल मीडिया पर कार की तस्वीर करते हुए बताया, “अंबाला कैंट से गुरुग्राम जाते समय मर्सिडीज का शॉकर टूट गया। हादसे में बाल-बाल बच गया।”

हरियाणा के मंत्री अनिल विज हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। अब उनके द्वारा सोशल मीडिया पर उठाए मर्सिडीज की सेफ्टी के सवाल से फिर चर्चा शुरू हो गई है. यहां जानते हैं. अनिल विज जिस कार में सफर कर रहे थे, वह कौन सी कार थी? अचानक कार का शॉकर टूटने की वजह क्या रही होगी? इसके अलावा जानेंगे कि यह कार सेफ है या नहीं?

Related Articles

Back to top button