मनोरंजन

Kriti Sanon ने Prabhas संग डेटिंग की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, दिया ऐसा रिएक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनॉन फिलहाल अपनी मूवी भेड़ियो को लेकर चर्चा में है । मूवी के साथ साथ कृति और एक बात के लिए इन दिनों गॉसिप का टॉपिक बनी हुई है ।  बीते दिनों से लगातार खबरें आ रही हैं कि कृति सेनॉन एक्टर प्रभास को डेट कर रही हैं।

लेकिन अब कृति ने इन सभी बातों पर विराम लगा दिया है । कृति ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है । इस पोस्ट को शेयर करते हए कृति ने प्रभास संग डेटिंग की खबरों को बेसलेस बताया है ।

कृति ने कहा ‘ये ना तो प्यार है, ना ही पीआर। हमारा भेड़िया एक रियलिटी शो में कुछ ज्यादा ही जंगली हो गया था। उनके मजेदार मजाक ने कुछ अफवाहों को जन्म दिया। इससे पहले कि कोई पोर्टल मेरी शादी की तारीख की घोषणा करें मुझे क्लियर करने दीजिए। अफवाहें बिल्कुल निराधार हैं।’

दरअसल आपको बता दे कि कृति के भेड़िया’ को-स्टार वरुण धवन ने एक रियलिटी शो के दौरान ने हिंट दिया था कि उनके दिल में प्रभास हैं। हालांकि, इस दौरान माहौल काफी फनी थी। इसके बाद से ही कृति सेनॉन और प्रभास के डेटिंग की खबरें आने लगीं।

Related Articles

Back to top button