Bihar Crime News: अब रेल इंजन भी होने लगे चोरी! पुलिस भी सोचने पर हुई मजबूर, जानें पूरा मामला

बिहार के चोरों ने तो ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसका उन्हें इनाम जरूर देना चाहिए। चोरी बहुत बड़ी थी उससे भी बड़ी थी उनकी दिमागी चाल जो कि कानून को भी चक्मा देने में कामयाब हो गई। अब मुद्दे पर आते हैं और आपको बताते हैं कि आखिर कैसे एक हांथी जैसा विशालकाय इंजन को कुछ ही दिनों की मेहनत से चोरों ने गायब कर दिया इतना ही नहीं उसको बेच भी डाला। इसकी भनक पुलिस को कानों कान भी नहीं लगी। चोरों ने पहले सुरंग बनाई उसके बाद उसके पुरजों को औने पौने दामों पर बेच भी डाला।
जब इस मामले की परतें खुलीं तो पता चला कि मुजफ्फरपुर में एक कबाड़ की दुकान पर इंजन के पुरजों का सामान बरामद हुआ फिर क्या था पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि कि हाल ही में पूर्णिया जिले में जहां चोरों ने एक पूरे विंटेज मीटर गेज स्टीम इंजन को बेच दिया, जो सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए स्थानीय रेलवे पर खड़ा था। उसके लिए उन्होंने सुरंग बनाने का काम किया।
चोरों ने किया बड़ा कारनामा
बिहार के चोरों ने तो ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसका उन्हें इनाम जरूर देना चाहिए। चोरी बहुत बड़ी थी उससे भी बड़ी थी उनकी दिमागी चाल जो कि कानून को भी चक्मा देने में कामयाब हो गई। अब मुद्दे पर आते हैं और आपको बताते हैं कि आखिर कैसे एक हांथी जैसा विशालकाय इंजन को कुछ ही दिनों की मेहनत से चोरों ने गायब कर दिया इतना ही नहीं उसको बेच भी डाला। इसकी भनक पुलिस को कानों कान भी नहीं लगी। चोरों ने पहले सुरंग बनाई उसके बाद उसके पुरजों को औने पौने दामों पर बेच भी डाला।
जब इस मामले की परतें खुलीं तो पता चला कि मुजफ्फरपुर में एक कबाड़ की दुकान पर इंजन के पुरजों का सामान बरामद हुआ फिर क्या था पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि कि हाल ही में पूर्णिया जिले में जहां चोरों ने एक पूरे विंटेज मीटर गेज स्टीम इंजन को बेच दिया, जो सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए स्थानीय रेलवे पर खड़ा था। उसके लिए उन्होंने सुरंग बनाने का काम किया।