‘गैर कानूनी कामों में लिप्त मदरसों पर होगी कड़ी कार्रवाई’, सर्वे रिपोर्ट पर डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का बयान

उत्तर प्रदेश: UP के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मदरसा सर्वे रिपोर्ट (Madrassa Survey Report) पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि गैर कानूनी कार्यों में लिप्त मदरसों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इन मदरसों को सरकार बंद करा देगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि डेंगू पूरी तरीके से काबू में है। मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। मदरसों की सर्वे रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा ने कानून का राज स्थापित किया है, विपक्षियों को यह रास नहीं आ रहा। इस कारण अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।
गैर कानूनी कामों में लिप्त मदरसों पर होगी कड़ी कार्रवाई
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आगे कहा कि जो भी मदरसे (Madrassa Survey Report) गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त हैं, उन्हें बंद करा दिया जाएगा। डेंगू को लेकर भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। डेंगू पूरी तरह से कंट्रोल में है। केसों में भी लगातार कमी आ रही है। हर जिले में डेंगू मरीजों के लिए एक अलग अस्पताल नामित कर दिया गया है।
Read Also:- UP: CM योगी की बड़ी सौगात, 34,500 लाभार्थियों के खाते में भेजी आवास की पहली किस्त
बता दें कि गाजियाबाद के मसूरी के नहाल गांव में एक मदरसा स्कूल संचालक ने 13 साल की नाबालिग छात्रा को दो महीने से अपनी हवस का शिकार बना रहा था और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी का नाम शहादत है और वह एक मौलवी भी है। इस वारदात को देखते हुए अब मदरसों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।