
Gujarat: रविवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को भरी जनसभा में उस समय भारी विरोध का सामना करना पड़ गया जब वह लोगों को संबोधित कर रहे थे। बता दें कि सूरत में एक जनसभा के दौरान मुस्लिम युवकों ने ही ओवैसी को काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया। इस दौरान ‘मोदी-मोदी’ के नारे भी लगाए गए। सोशल मीडिया पर अब इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ओवैसी सूरत पूर्वी सीट से पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार करने के लिए पहुंचे थे।
भाषण के दौरान मुसलमानों ने ओवैसी को दिखाए काले झंडे
असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पार्टी के नेता और पूर्व विधायक वारिश पठान के साथ जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जैसे ही हैदराबाद के सांसद ने भाषण शुरू किया सभा में मौजूद लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया। काले झंडे दिखाते हुए वे मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे।
लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ के लगाए नारे, Video Viral
ओवैसी (Asaduddin Owaisi) और उनकी पार्टी के नेताओं के लिए यह बेहद असहज करने वाला वक्त था। पिछले सप्ताह एआईएमआईएम प्रवक्ता ने आरोप लगाया था कि ओवैसी को निशाना बनाकर वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंके गए। हालांकि, पुलिस ने इन दावों को खारिज किया था।