PM मोदी ने हिमाचल के बागी कृपाल को फोन कर कहा- “चुनाव से हट जाओ, मैं कुछ नहीं सुनूंगा”

Share

सोशल मीडिया पर इन दिनों पीएम मोदी और हिमाचल के एक बागी नेता का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में फोन पर आवाज सुनकर और नेता की बात से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि फोन पीएम मोदी ने ही किया है। दरअसल वायरल वीडियो पर दावा ये किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की फतेहपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कृपाल परमार को फोन कर चुनाव से हट जाने को कहा।

नड्डा की शिकायत पर कहा- मैं देख लूंगा

वीडियो में ये सुना जा सकता है कि BJP के बागी परमार को PM ने कहा कि आप चुनाव से हट जाएं, मैं कुछ नहीं सुनूंगा। इस दौरान बागी कृपाल परमार ने BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की PM से शिकायत करते हुए कहा कि नड्डा 15 साल से उन्हें जलील करते रहे हैं। इस पर PM ने कहा मैं देख लूंगा, अगर आपकी जिंदगी में मेरा कोई रोल है तो आप हट जाएं। फिर परमार कहते हैं आपका बहुत रोल है। हालांकि, इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और ना ही हिंदी ख़बर इसकी पुष्टि करता है।