खेल

क्या है दिनेश कार्तिक के ‘सक्सेस दोबारा’ वाले ट्वीट का किस्सा, जानें

क्रिकेट में हर एक खिलाड़ी का सपना  होता है कि  वो World Cup में शामिल हो जाए और अपने बेहतरीन प्रदर्शन से  देश का नाम रोशन करे। ऐसा ही कुछ हुआ दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) के साथ जब उनका चयन T-20 World Cup के लिए हो गया। आज हम आपको बताने जा रहें दिनेश कार्तिक के वो चार शब्द जिन्हें सुन आप भी भावुक हो जाएंगे।

दिनेश कार्तिक ने कहीं बड़ी बातें

उन्होंने बड़े ही सहज लहजे में अपने twiiter Account से अंगेजी में लिखा कि “Dreams Do come True” ये शब्द तो केवल चार ही हैं लेकिन इनका अर्थ काफी गहरा है। जानकारी के लिए शबता दें कि 2019 के  बाद से दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) के क्रिकेट के करियर का बहुत ही खराब दौर भी आया। एक समय तो ऐसा आ गया था जब दिनेश कार्तिक  बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि वह क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर  नजर आने लगे थे। जिसको देखते हुए कई लोगों ने उन्हें  क्रिकेट से अलविदा कहने तक की हिदायत दे डाली थी।

आईपीएल 2022 के दौरान उन्होंने विराट कोहली के साथ एक इनफॉर्मल चैट इंटरव्यू में कहा था कि उनकी नजर बड़े लक्ष्य पर है। वह टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल होना चाहते हैं। उस वक्त कुछ पूर्व क्रिकेटर ने उनकी उम्र का हवाला दिया था जबकि सुनील गावस्कर ने कहा था कि कार्तिक फिट हैं और टीम में उनकी जगह बनती है।

एक झलक कार्तिक के करियर की ओर

कार्तिक ने  अपने करियर की शुरूआत 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। बता दें कि अब तक उन्होंने 26 टेस्ट, 94 वनडे और 50 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। पिछले कुछ वक्त में उन्होंने अपने खेल में बड़ा बदलाव किया है और वह बेस्ट फिनिशर के तौर पर आगे बढ़े हैं। जरूरत के वक्त वह दूसरे छोर पर खड़े होकर संयम के साथ पारी बढ़ाने का काम भी कर सकते हैं।

.  

Related Articles

Back to top button